15 विस्वा गेहू जलकर खाख किसान के मुह का निवाला छिनने से परिजनों में छायी मायूसी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 12, 2019
433

जौनपुर: मछलीशहर.स्थानिय थाना क्षेत्र के दियावा गाव के  बसावनपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग से किसान का 15 विस्वा गेहू जलकर खाख हो गया।मुह का निवाला छिनने से परिजनों में मायूसी है।घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गयी है।  उक्त गाव निवासी आशाराम शुक्ल (55वर्ष)घर पर रहकर ही खेती-बाड़ी का काम संभालते है।इस वर्ष गेहू की अच्छी फसल होने पर पूरा परिवार खुश था।पर यह ख़ुशी उस वक्त गम में बदल गयी जब किसी कारणवस उक्त किसान के गेहू की फसल में अचानक आग लग गयी।देखते ही देखते 15 विस्वा गेहू जलकर खाख हो गया।घटना दोपहर में घटने के कारण इसकी खबर परिजनों को देर से लगी।जब तक परिजन खेत तक पहुचे तब तक पूरी फसल जल चुकी थी।हालांकि गाव के कुछ लोगो ने बताया कि कुछ बच्चे महुआ जुटाने के चक्कर में पास के महुआ के पेड़ के नीचे जमा पत्तियो को जला रहे थे।जलती आग को छोड़कर बच्चे दोपहर में अपने घर को चले गए।वही आग हवा के रुख से खेत तक पहुची और पूरी फसल बर्बाद कर गयी।कारण जो भी हो लेकिन तैयार फसल मड़ाई के पहले ही खेत में जल जाने से परिजनों के मुह का निवाला छिन गया है।किसान व उनके परिजनों के चेहरे पर चिन्ता की लकीरे खिच गयी है।घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गयी है।हालांकि लेखपाल अथवा कोई भी सरकारी कर्मचारी घटना स्थल पर नहीं पहुच सका।पूरी फसल जलने के बाद अब परिजन सरकारी मदद की तरफ आस लगाए हुए है पर इस चुनावी सीजन में किसान का दुःख-दर्द बाटने कौन आता है यह देखने वाली बात होगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?