होम्योपैथ के जन्मदाता डा. हैनीमैन का 264वां जन्मदिन मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2019
328

जौनपुर:  इण्डियन होम्योपैथिक आर्गेनाइजेशन जनपद इकाई द्वारा होम्योपैथ के जन्मदाता डा. हैनीमैन का 264वां जन्मदिन वाजिदपुर में धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह एंव विशिष्ट अतिथि सीसीएच के सदस्य डा. बीबी सिंह रहे। अतिथियों सहित अन्य चिकित्सकों ने सर्वप्रथम डा. हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों सहित अन्य वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. संजय यादव ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर प्रान्तीय संयुक्त सचिव डा. शैलेन्द्र सिंह, प्रान्तीय संगठन सचिव डा. अभयराज यादव, डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, डा. सुनील श्रीवास्तव, डा. सुधीर सिंह, डा. योगेन्द्र यादव, डा. नीरज सोनी, डा. रंजीत श्रीवास्तव, डा. जेपी यादव, डा. आलोक सिंह, डा. तुषार सिंह, डा. जनार्दन राय, डा. शैलेश सिंह, डा. बृजेश सिंह, डा. अरविन्द सिंह, डा. आशुतोष सिंह, डा. शिवचन्द यादव, डा. प्रदीप सिंह, डा. बीडी शर्मा सहित तमाम चिकित्सक उपस्थित रहे। अन्त में जिला सचिव डा. गौरव शर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?