पुलिस ने दुष्कर्म के 08 महिने से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 05, 2019
376

जौनपुर:  आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व श्री नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर  प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व मे उ.नि. जय सिंह हमराह का. कमलेश प्रसाद, का
 सतीश यादव के साथ रंजीतपुर में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों, चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति, तलाश वांछित अभियुक्तो में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया  कि मु.अ सं.538/18 धारा 376/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त संदीप उर्फ रत्तीलाल पुत्र रामआसरे नि. जमालपुर थाना- लाइन बाजार, जौनपुर कुंवरदा मोड पर कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबीर खास पर विश्वास कर मय फोर्स के कुंवरदा मोड के पास पहुचाँ कि अभियुक्त संदीप उर्फ रत्तीलाल हम पुलिस वालों को देखकर भागने का प्रयास किया कि एकवारगी घेर कर पकड़ लिया गया जो 8 महिने से वांछित चल रहा था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 538/18 धारा 376/504/506 भादवि दिनांक 22.09.2018 को पंजीकृत हुआ था ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?