ट्रेक्टर की चपेट मे आकर बाइक सवार युवक की मौत

By: Riyazul
Mar 26, 2019
321

जौनपुर :खुटहन क्षेत्र के उसरौली गांव मे मंगलवार की सुबह बाइक और ट्रेक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई।  गाँव के ही राजेंद्र मिश्रा 46 (वर्ष) पुत्र सूर्य नारायण मिश्रा निवासी ओइना गाँव आज सुबह घर से खा पीकर दुकान खोलने के लिए पट्टी नरेंद्रपुर जा रहे थे। रास्ते में  गांव के पास ही पहुचे थे ही तब ही मिट्टी लादकर ले जा रहे  ट्रेक्टर की चपेट मे आ गये।
जिससे बुरी तरह जख्मी हो गये ।
सूचना पाते ही मौके पर पहुँच परिजन उन्हें खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये जहां डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 
वही पत्नी वंदना का पति की याद में रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। वही निधी (11वर्ष) शीकी (9वर्ष) लडका रुद्र मिश्रा (5वर्ष) पिता के सिर से साया उठ गया। चालक ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?