जौनपुर:शिविर में हुआ ३०० से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 17, 2019
409

जौनपुर : नगर माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से के-के हेल्थ क्लीनिक स्थित हम्माम दरवाज़ा मुल्ला टोला रोड पर रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन हुआ। शिविर में डॉ अर्शी नवाज़ जनरल फिजिशियन ,डॉ मोहम्मद अज़मत ,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राशिद खान, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ असद अहमद सहित जनरल फिजिशियनो नें ३०० से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर डॉ अर्शी नें कहा कि बदलते मौसम में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है इसके साथ ही उन्होंने स्वस्थ्य रहने के मरीजों को अनेकों सुझाव भी दिया। वही डॉ अज़मत नें कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिये संयमित खान-पान के साथ-साथ सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिये। शिविर का उद्घाटन करते हुए शकील अहमद अध्यक्ष केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन नें कहा कि ऐसा कार्य समय समय पर होना चाहिए जिससे समाज के ग़रीब लोगों को लाभ पहुंचे सके। इस अवसर पर सोसायटी के संचालक हफिज़ शाह,शाहनवाज़ अहमद,रियाजुल,एजाज़ अहमद,आशीष सेठ,लोकेश जावा,शाहनवाज़ खान,अभिषेक मिश्रा,आदि लोग उपस्थित रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?