१०००० हजार रूपये का इनामिया व गैगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त तमन्चे के साथ गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 16, 2019
328

जौनपुर ;लाइन बाजार,१०००० हजार रूपये का इनामिया व गैगेस्टर एक्ट का  वांछित अभियुक्त तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया है । दिनांक  १६ .०३ .२०१९  को  श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र व उ.नि. विनोद सिंह चौकी प्रभारी टी.डी. कालेज, हे.का. राजेश सिंह, मय हमराह, का. जितेन्द्र पाण्डेय, का. सत्यप्रकाश सिंह, का. पंकज पुरी, हे.का. अरूण यादव, का.दिलीप सिंह, के साथ मय आपराध व अपराधियों की धर पकड़ हेतु जेसीज चौराहे पर चेकिग हेतु मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि १००००  हजार रूपये का इनामिया/ गैगेस्टर एक्ट के मु.अ.सं. ६६६/१८ धारा ३(१ ) गैगेस्टर एक्ट थाना- लाइन बाजार, जौनपुर का  वांछित अभियुक्त सलीम पुत्र फिरोज नि0 बक्कसपुर थाना- वरदह, जिला- आजमगढ़ जो तमन्चे के साथ जोगियापुर पुल के पास है जो किसी अन्य घटना को अन्जाम दे सकता है, उक्त सूचना पर विश्वास कर मैं SHO मय फोर्स के जोगियापुर पुल ढलान की तरफ से आता हुआ जिसे घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो एक अदद तमन्चा ३१५  बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस ३१५  बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ0.सं. १४८ /१९  धारा- ३ /२५  आयुध अधि. बनाम पंजीकृत किया गया 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?