जौनपुर:भ्रष्टाचार प्रकरण घोटाला ग्राम पंचायत मानीखुर्द ब्लाक द्वारा रिकॉर्ड उपलब्ध ना होने के कारण अधिकारियों ने दिनांक 14 /3 /2019 को किया आंशिक जाँच

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 16, 2019
360

जौनपुर : खेतासराय संवाददाता अनुसार विकास क्षेत्र शाहगंज सोंधी अंतर्गत ग्राम सभा मानीखुर्द में वर्षों से ग्राम वासियों ने प्रधान द्वारा किए गए घोटाले की  जांच की मांग कर रहे थे  परंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच ना कराए जाने पर नसीरुद्दीन निर्माण समिति अध्यक्ष व भाजपा अलपसंख्यक मंडल मीडिया प्रभारी ने उच्चतम न्यायालय हाई कोर्ट में याचिका दायर की याचिका में प्रधान उदय भान यादव द्वारा घोटलों की एक लंबी लिस्ट न्यायालय को पेश की बताते चलें कि जो ग्राम प्रधान ने खड़ंजा, नाला खुदाई, विद्यालय के अनेकों कार्य, शौचालय, आवास योजना, नाली, इत्यादि का भुगतान तो करा लिया परंतु गांव की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है ।हाय रे प्रधान और अधिकारी गण ऐसे करेंगे कार्य तो कैसे होगा गांव और देश का विकास सरकारे बड़े बड़े वादे कर जमीनी हकीकत को सुधारने में लगी हैं परंतु विकास को आगे बढ़ाने वाले ही विकास को ठेंगा दिखा रहे हैं आगे बढ़ते हैं न्यायालय द्वारा जिला अधिकारी जौनपुर को दिनांक 31/1/2019 को निर्देश दिया कि एक माह के अंदर प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें जिस पर जिला अधिकारी द्वारा जांच कमेटी कृषि अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई और दिनांक 18/2/ 2019 को कृषि कार्यालय जौनपुर से एडीओ एजी के माध्यम से ग्राम मानीखुर्द में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का रिकॉर्ड तलब किया तथा कृषि अधिकारी द्वारा जांच तिथि दिनांक 12/03/2019 सुनिश्चित की गई परंतु महीनों समय बीत जाने के बाद भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हो पाया कृषि अधिकारी द्वारा यह कह कर जांच दिनांक 12/03/ 2019 निरस्त कर दी गयी कि सेक्रेट्री अनुपस्थित है और सारे रिकॉर्ड उसी के पास है और जांच की तारीख आगे बढ़ाकर 14/3/2019 तय कर दी समय पर भी अधिकारियों को प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का  पुराना रिकॉर्ड थमा दिया गया जिस पर असल जांच होनी थी वह बाकी रह गई आधी अधूरी आंशिक जांच प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मौजूदगी में शांति पूर्वक कृषि अधिकारी अनिल कुमार चौबे टीम सेक्रेट्री नरेद्र कुमार ,वासुदेव यादव , प्रभाकर यादव प्रधान उदय भान यादव शिकायतर्कता नसीरुद्दीन व ग्राम वासियों के साथ जांच टीम जमीनी हकीकत को देखने और आरोपों की सत्यता को जानने  की कोशिश की तथा मीडिया से रूबरू होकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनिल कुमार चौबे ने कहां की  रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी  शिकायतकर्ता वह ग्राम वासियों को भरोसा दिया की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट डीपीआरओ को पेश की जाएगी ग्राम वासियों ने जांच में आए हुए टीम की प्रशंसा की देखने वाली बात ये है कि जाचं टीम की रिपोर्ट मे कया निकल कर सामने आता भाग्य के भरोसे है तथा कुछ महत्वपूर्ण जांच बाकी रह गई है उसे कराने हेतु जिला अधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?