To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर:मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेट को ई.वी.एम.का प्रशिक्षण 14 मार्च 2019 को पूर्वान्ह 10 बजे से विकास भवन के चतुर्थ तल स्थित सभाकक्ष में दिया जाना है। प्रशिक्षण पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक 365-शाहगंज, 372 केराकत, 366 जौनपुर में जोन संख्या 10, सेक्टर संख्या 90 कुल 100, इसीप्रकार अपरान्ह 01.00 से 02.30 बजे तक 367 मल्हनी, 369 मछलीशहर, 371 जफराबाद में जोन संख्या 12, सेक्टर संख्या 84 कुल 96, अपरान्ह 02.30 बजे से 04.00 बजे तक 364 बदलापुर, 368 मुंगराबादशाहपुर, 370 मडि़याहॅू में जोन की संख्या 09, सेक्टर की संख्या 87 कुल 96 को निर्धारित विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करना है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers