अवैध असलहे के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 09, 2019
352


जौनपुर:शाहगंज पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक ८ .०१ .२०१९ को प्रभारी चौकी सरायमोहिउद्दीनपुर उ,नि. विनोद कुमार राय  व हमराहियान के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति अर्सिया की तरफ से नाजायज असलहा लेकर आ रहा है जो अपराधिक किस्म का व्यक्ति है मुखबिर खास के बात पर विश्वास करके मै उ.नि.  हमराही कर्मचारीगण राम नगर चौराहे रामनगर तिराहे पर पकड़ लिया गया  पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अब्दुल्लाह पुत्र सरफुद्दीन निवासी निजामपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया पकड़े गए  व्यक्तित की जामा तलाशी लिया गया तो एक अदद तमंचा ३२  बोर बरामद हुआ जिसमे मु.अ.स. /19 धारा ५३ /२५  आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए ०१ अदद तमंचा ३२ बोर नाजायज व ०१ नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय सदर जौनपुर रवाना किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?