जौनपुर:राज्यमंत्री ने 18 करोड़ 93 लाख 77 हजार की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 08, 2019
387

जौनपुर: राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव द्वारा निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में डूडा, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की रुपये 18 करोड़  93 लाख 77 हजार की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं में डूडा जौनपुर द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं नगर पंचायत खेतासराय में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित बस्ती व मलिन बस्ती योजनान्तर्गत रुपए 12 करोड़ 11 लाख 77 हजार की लागत से कराए जाने वाले 92 इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य, पीडब्ल्यूडी की दो परियोजनाओं आर.आई.डी.एफ-24 योजनान्तर्गत जनपद जौनपुर में रुपये 01 करोड़ 10 लाख 08 हजार की लागत से जौनपुर-शाहगंज बाईपास पर पुल का निर्माण कार्य तथा पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत स्वीकृत जनपद जौनपुर में 73 लाख 31 हजार की लागत से धमौर स्कूल से मैरवॉ तक पिच का निर्माण कार्य तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की रुपये 04 करोड़ 99 लाख कुल लगभग 19 करोड़ लागत की 09 परियोजनाओं का एक साथ फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर सड़क, इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य हेतु कार्य नहीं किया गया था। यह जनपद के विकास की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एम.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?