जौनपुर:महाराजगंज ब्लॉक में आये दिन सिक्रेटरी के ट्रांसफर पोस्टिग से प्रधान परेशान गॉवो का विकास कार्य बाधित

By: Riyazul
Mar 06, 2019
350


अजय कुमार सिंह/रियाजुल  
)जौनपुर प्रधान परेशान है कि उनके गॉव का विकास कार्य  आये दिन सिक्रेटरी  के टान्सफर पोस्टिग होने के काऱण  नही हो पा रहा है ।
स्थानीय ब्लाक महराजगंज के अधिकॉश गॉवो के ग्राम पंचायत अधिकारियो का आये दिन टान्सफर होता रहता है  प्रधान सिक्रेटरियो के साथ खाता खोलवाते बदलवाते आजित आ चुके है , राईपुर बासूपुर  बसहराकला कैलवल मीरापुर शिवनगर  ठेगहॉ आदि कई गॉव के सिक्रेटरी आये दिन बदल दिये जा रहे है राईपुर के प्रधान सहायक ब्रम्हदेव यादव का कहना है कि दो माह से कोई सिक्रेटरी ही नही है ठेगहॉ के प्रधान विजय बहादुर  बसहरा के विजय गौतम ने बताया कि तीन बर्ष मे आठ बार सिक्रेटरी बदले जा चुके है प्रधान सिक्रेटरियो के साथ खाता बदलते बदलते परेशान हो चुके है । सूत्रों से जानकारी मिली की  किसी तरह एन केन प्रकारेण  वीडियो महाराजगंज द्वारा पत्र मैनेजर यूबीआई महाराजगंज को  खाता संचालन हेतु लिखा गया तो मैनेजर यूबीआई महाराजगंज ने भी अड़ंगा लगाया  कि बिना डीपीआरओ के आदेश के खाता संचालन मैं नहीं करूंगा । छोटभैया नेताओ की नेतागिरी के चलते आये दिन ग्राम पंचायत अधिकारियो का तबादला हो रहा है जिसका खामियाजा ग्रामीण जनता भोग रही है गॉव का विकास बाधित पडा है ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?