जौनपुर:तीन दिवसीय श्री माँ शारदा श्रृंगार महोत्सव का समापन

By: Riyazul
Mar 06, 2019
546


जौनपुर:  श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) की जौनपुर के परमानतपुर में स्थापना के 26वें वर्ष पर आयोजित श्रृंगार महोत्सव के अन्तीम दिन प्रातः काल से माता का श्रृंगार व पूजन कर प्रसाद वितरण तथा विशाल भण्डारा में भव्य रंगारंग झाकियाँ व भजन-गंगा से महोत्सव में आए भक्तों का मन मोह लिया जो देर रात्रि तक चला। इस महोत्सव में मंदिर की साजो सज्जा में फूल-माला व बिजली के झालरों से सजाया जो आकर्षक का केन्द्र बना है। माता रानी की कृपा व संकट से मुक्ति पाते हेतु शुभेच्छु भक्तजनों का ताता लगा रहा।
महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय और विभिन्न जिलों से आये अतिथि कलाकारों द्वारा सुमधुर भजन-गंगा व जीवंत झांकी की प्रस्तुति की गई। मधुर संगीत प्रस्तुति में कलाकार विकाष सिंह ‘रागी’, जितेन्द्र झा, अभिषेक मयंक, विपूल चैबे, श्रेया यादव, कुसुम सोनकर, आषीष पाठक और मनोज सोनी ‘कोमल’ आदि गायकों के साथ आर्गन पर गोविन्दा, ढ़ोलक पर अनुप साहू, पैड पर अंकित, तबला पर सुनील चार्ली, गीटार पर नितिन एवं जस्ट डांस फाउण्डेषन से आए कलाकारों द्वारा जीवंत झांकी की जिसमें कृष्ण-राधा प्रेम नृत्य, शिव विवाह, श्री हनुमान जी, श्री दुर्गा जी आदि देवी-देवताओं की झाकियाँ प्रस्तुति से सबको रससिक्त कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति इतनी भावपूर्ण थी कि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण कलाकारों की प्रशंसा कर आयोजक मंहन्त सूर्य प्रकाश जायसवाल को कलाकारों के साथ बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कृष्णमुरारी मिश्र द्वारा एवं शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल ने महोत्सव में आये अतिथियों का स्वागत एवं सभी कलाकरों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?