तहसील शाहगंज के सभागार सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

By: Riyazul
Mar 05, 2019
385

जौनपुर: मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक तहसील शाहगंज के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जमीन विवाद, रास्ता सम्बन्धी, आवास, राशन कार्ड जैसे विवादों की शिकायते पड़ी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। उक्त समाधान दिवस में 75 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 10 का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देेशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में एडीएम, सीआरओ एवं उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सीएमओ डा. रामजी पाण्डेय, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?