जौनपुर:पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By: Riyazul
Mar 05, 2019
302

जौनपुर:पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा-निर्देशन में थाना शाहगंज, थाना खेतासराय व गौरा बादशाहपुर द्वारा कुल 03 वांरटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
1. थाना शाहगंज-थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मु0नं0- 1533/10 धारा  307/324/404 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त राजकिशोर पुत्र लुट्टूर निवासी लतीफपुर थाना शाहगंज जौनपुर को गिरफ्तार किया गया । 
1.थाना खेतासराय-थाना खेतासराय पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर-272/18  धारा- 323/504 भादवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त हरिलाल पुत्र बनवारी निवासी  ड़डसौली थाना खेतासराय जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
2.थाना गौराबादशाहपुर- थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर-238/18 धारा-25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्त सुनील कुमार गुप्ता पुत्र मेली लाल गुप्ता निवासी गजना थाना गौरबादशाहपुर जौनपुर को  गिरफ्तार किया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?