जौनपुर:पू वि की मुख्य परीक्षाए आज से शुरू ,प्रेक्टिकल परीक्षाए कराने को मिले दो करोड़ रूपये

By: Riyazul
Feb 25, 2019
310

जौनपुर:पू वि की मुख्य परीक्षाए आज से शुरू ,प्रेक्टिकल परीक्षाए कराने को मिले दो करोड़ रूपये
जौनपुर
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं कि परीक्षाएं आज से शुरू हों गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कापी पेपर भेज दिए गया है। नकल रोकने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। अधिकारियों ने परीक्षा तैयारी पूरी होने का दावा किया है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं कि परीक्षाएं आज से दो पालियो में शुरू हों गई। जिसमें पहली पाली सुबह 7:30 से 10:30 के बीच होगी। पहले दिन सुबह पाली में बीए प्रथम वर्ष की संस्कृत, अरबी ,फारसी व तृतीय वर्ष के उर्दू की परीक्षा होगी। वही द्वितीय पाली में बीएससी भाग दो का कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीए दो का उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
इसमें पहले दिन करीब बीस हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 705 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 35 एडेट कालेजों को पेपर वितरण के लिए जिलेवार नोडल सेंटर व संकलन का काम भी कर रहे है। 

उत्तर पुस्तिकाएं यही जमा भी की गई है।

परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय ने कालेजों को अग्रिम राशि के रूप में दो करोड रूपये जारी कर दिया है। कालेजों को पत्र जारी कर समय से प्रायोगिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। कुछ कालेजों को विश्वविद्यालय ने चेक भेज भी दिया है। ताकि कालेजों को प्रैक्टिकल परीक्षा कराने में किसी तरह दिक्कत न आए। 
प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों को स्नातक स्तर पर 12 रूपये प्रति छात्र व स्नातकोत्तर स्तर पर 18 रूपये प्रति छात्र के हिसाब से भुगतान किया जाता है। परीक्षा कराने के बाद परीक्षकों की इस राशि का भुगतान करना होता है। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए परीक्षकों की सूची जारी हो चुकी है। कुछ कालेजो तो परीक्षकों से संपर्क कर परीक्षा भी कराना शुरू कर दिए हैं। मुख्य परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाता है। ऐसे में प्रैक्टिकल नंबर मिलने के साथ ही रिजल्ट तैयार हो जाता है। प्रैक्टिकल फंसने पर रिजल्ट तैयार करने में दिक्कत आती है। जिसे देखते हुए विवि प्रशासन ने प्रैक्टिकल के लिए धन जारी कर दिया है। कुछ विषयों की तिथि तय नहीं होने के कारण छात्र कालेज और विभाग का चक्कर लगा रहे हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?