जौनपुर:डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित ट्रक घर मे हुआ दाखिल तीन की मौत चार घायल

By: Riyazul
Feb 24, 2019
272

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर मे जौनपुर इलाहबाद मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर थानांतर्गत ( बुढ़िया का इनारा ) पाण्डेयपुर ग्राम के निकट रविवार की सुबह डिवाइडर से टकराने के बाद अनियन्त्रित ट्रक घर मे घुस गयी । जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी।तीनो मृतक रिश्तेदारी में दिनेश चन्द्र पाण्डेय के यहां आये हुए थे।  मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 5 बजे जौनपुर से इलाहबाद की ओर खाली ट्रक जा रही थी। पाण्डेय पुर गांव के निकट ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू होकर दिनेश चन्द्र पाण्डेय के मकान मे घुस गयी ।जिससे चार कमरो का कच्चा मकान भरभरा कर ढह गया ।  चारों तरफ धूलों का गुब्बार छा गया ।अल सुबह भयंकर आवाज से आस पास के लोगों की नींद टूट गई तथा किसी अनहोनी की आशंका मे घटनास्थल की ओर लोग दौड़ पड़े । मौके पर पहुचे लोगो ने वहां का नजारा देखकर दंग रह गये। लोगों ने घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी । सूचना पर मौके पर पहुंची मुंगरा पुलिस ने लोगो के सहयोग से सभी घायलों को उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।  घटना में घर मे सो रहे बदलापुर थानांतर्गत ग्राम गजेन्द्रपुर बटाऊबीर  निवासी शशिकला मिश्रा 35 वर्ष  पत्नी बृजेश कुमार मिश्रा , प्रज्ञा मिश्रा 15 वर्ष एवं रानी मिश्रा 5 पुत्री बृजेश मिश्रा , रूद्र कुमार मिश्र 18  वर्ष पुत्र बृजेश कुमार मिश्र निवासी  गजेन्द्रपुर बटाऊबीर बदलापुर , लम्भुआ सुल्तानपुर निवासी  सुजाता मिश्र 45 वर्ष पत्नी अभय राज मिश्रा , इच्छा 5 वर्ष पुत्री अभय राज मिश्रा तथा पाण्डेयपुर निवासी बेबी  40 वर्ष पत्नी  दिनेश पान्डेय गम्भीर रूप से घायल हो गये सभी घायलो को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कालेज इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया । जहां रास्ते में ही शशीकला ,प्रज्ञा एवं रानी की मौत हो गई । एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों  मौत से लोग सहम गये । पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया । पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया तथा एहतियात के तौर पर घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया है ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?