जौनपुर:अली अकिल पब्लिक स्कूल का मना वार्षिक उत्सव

By: Riyazul
Feb 24, 2019
338



जौनपुर : नगर के अजमेरी मोहल्ला स्थित अली अकिल स्कूल का वार्षिक उत्सव आज धुमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम द्वीप जलाकर मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने किया।
उसके बाद छोटे छोटे बच्चो ने स्वागत गीत गाकर आए हुए अतिथियो का स्वागत किया है। इस मौके पर स्कूल की तरफ से विभिन्न  रंगारंग कार्यक्रम नन्हे मुन्ने बच्चो तथा छात्र छात्राओ द्वारा प्रस्तुत  किया गया।जिसमे नाटक,कव्वाली ,गीत,डांस कविता पाठ मुख्य आकर्षण रहे और दर्शको ने तालिया बजाकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया।अपने अभिभाषण मे स्कूल की तारिफ करते हुए पिछड़े क्षेत्र मे स्कूल की स्थापना कर उक्त क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने की सराहना किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक उमर फारुक ने सभी आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर सोमेश्वर केशरवानी डा शकील ,शाहनवाज सभासद नवाब इफ्तेखारअहमद रूसी, कमालुद्दीन अंसारी, एडवोकेट नासिर, एडवोकेट युसूफ आदि लोग मौजूद रहे।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?