अबैध कट्टा 315 बोर मय कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

By: Riyazul
Feb 24, 2019
345

जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम में चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार मय फोर्स के साथ क्षेत्र में  संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनो की चेकिंग में मामूर थे कि जरिए मुखबिरी सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्र एजेन्सी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खडा है जिसकी गतिविधिया कुछ ठीक नही है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार मय फोर्स के साथ महिन्द्र एजेन्सी के पास पहुचे तो वहा पर खडा व्यक्ति पुलिस को देख भागना चाहा किन्तु उसे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। व्यक्ति के तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद कट्टा 3165 बोर व 02 जिन्दा कारतूस रामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 110/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।  पुलिस ने जिस अभुक्त के गिरफ्तार किया है उसका नाम बब्लू उर्फ सन्तोष यादव पुत्र मेहीलाल यादव नि0 सैदनपुर थाना लाइनबाजार जौनपुर का रहने  वाला है 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?