जौनपुर:संवेदनहीन मंत्री ने दिया असंवेदनशील जवाब , जिला चिकित्सालय मे बंद पड़ी लिफ्ट का सुझाया आप्शन मरीज स्ट्रेचर और व्हीलचेयर से ओटी और डायलिसिस यूनिट पर पहुचे

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 20, 2019
309

जौनपुर नगर विकास मंत्री एवं सदर विधायक गिरीश यादव आज नगर मे एक प्रेस कान्फ्रेस कर रहे थे।हमारे संवाददाता द्वारा जिला चिकित्सालय मे बंद पड़ी लिफ्ट के बारे मे जब पुछा गया तो उन्होने कहा की लिफ्ट बंद है तो बंद रहने दो। मरीज स्ट्रेचर से ही चला जाएगा। दरअसल आज चल रही प्रेस कांफ्रेंस मे मंत्री जी अपनी योजनाओ का गुणगान और पिछली सरकार के द्वारा किए गये अधुरे विकास का रोना रो रहे थे। इसी बीच हमारे  संवाददाता ने पूछा की श्रीमान आप हमारे जिले के मंत्री है और जिले मे हो रहे विकास कार्यो का बखान कर रहे है।जिले मे बन रहे मेडिकल कालेज के लिए पैसा नही है ठीक है पर जिले का जिला चिकित्सालय असुविधाओं का भेंट चड़ा हुआ है।जिला चिकित्सालय मे बनी लिफ्ट जो की कर्मचारी व चिकित्सक व मरीज को ले आने ले जाने के लिए बनी है दो लिफ्ट महिला मे दो जनरल मे लगी हुई है सिर्फ शो पीस बनी हुई है। जबकी चिकित्सालय के तीसरे महले पर डायलिसिस यूनिट और ओपरेशन थिएटर है। और दोनो के ही मरीजो को उनके परिजन बड़े मुश्किल से ही तीसरे तल पर ले जाते है।कभी कभी तो स्ट्रेचर भी नही मिलता तो मरिजो को हांफते हुए पैदल ही ऊपर चड़ना होता हजिला चिकित्सालय मे 44 लाख की लागत से दो लिफ्ट बन कर लगी हुई है,जोकी बिना आपरेटर के अभी तक सिर्फ शो पीस ही बनी हुई है। इस को चालू कराने के लिए जब मंत्री से पुछा गया तो वो बोले मरीज स्ट्रेचर पर लेट कर जा रहे है तो लिफ्ट की क्या जरूरत है। सरकार के असंवेदनशिल मरीज से कोई यह पुछे की जब मरीजो को स्ट्रेचर से ही आना-जाना  है तो जनता की गाढ़ी कमाई की भेंट चड़ी  लिफ्ट मे करोड़ो रूपये क्यो खर्च किये। जब सरकार मे जिम्मेदार पद पर बैठे मंत्री ही ऐसा जवाब देगे तो अन्य अधिकारी और कर्मचारी का क्या हाल होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?