नकल विहीन होनी चाहिए बोर्ड की परीक्षा जिलाधिकारी ने दिया चेतावनी

By: Riyazul
Jan 30, 2019
328

जौनपुर: सात फरवरी  से प्रारंभ होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में की गई।   जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण जनपद में नकलविहीन परीक्षा होनी चाहिए, जिस परीक्षा केंद्र पर नकल होती पाई जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को  नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जो भी विद्यालय नकल कराने के दोषी पाए जाएंगे उन्हें काली सूची में डालकर उनको मिलने वाली समस्त सुविधाओं पर रोक लगा दी जाएगी।  जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुचाने के पश्चात उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की होगी, किसी भी दशा में प्रश्न-पत्र लीक नहीं होना चाहिए। कोई भी केंद्र व्यवस्थापक अप्रशिक्षित कक्ष निरीक्षक नहीं रखेगा, ऐसा करने पर केंद्र व्यवस्थापक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अधिक पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कक्ष निरीक्षकों को छोड़कर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाएगा। उन्होंने समस्त केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, परीक्षा कक्षो में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पीने के पानी, फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। कोई भी परीक्षार्थी जमीनध्टाटपट्टी पर बैठकर परीक्षा न दे। किसी परीक्षा केंद्र में एक से अधिक विद्यालयों के सेंटर होने की स्थिति में एक विद्यालय के परीक्षार्थी एक ही कक्षा में नहीं बैठाया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित   हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ 07 फरवरी  से प्रारंभ होकर 02 मार्च  तक समाप्त होगी। परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा का समय प्रातः 08.00 बजे से 11.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02.00 बजे से 05.15 बजे तक होगा। हाईस्कूल की परीक्षा में बालक वर्ग में 52419 एवं बालिकावर्ग में 52082 सहित कुल 104501 एवं इंटरमीडिएट के बालकवर्ग में 43129 एवं बालिकावर्ग में 45636 सहित कुल 88765 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराने हेतु 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, समस्त परीक्षा केंद्र पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 06 जोनल मजिस्ट्रेट तथा दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 05452-240058 है।  समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय, अपर जिलाधिकारी भू0राजस्व रामआसरे सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?