:गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण दे रहे एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी की ठण्ड से मौत,15 छात्रो की तबीयत बिगड़ी

By: Riyazul
Jan 28, 2019
323

जौनपुर: सरायख्वाजा  थाना क्षेत्र के भैसनी गांव स्थित एक कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर भाषण देते वक्त एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी की ह्दयाघात के चलते मौत हो गई। घटना के वक्त मौके पर अफरातफरी मच गयी। भैसनी के एस एस कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान भैसनी गांव के निवासी पूर्व फ्लाइंग अफसर 65 वर्षीय लक्ष्मी नारायण यादव बच्चों को संविधान की बात बताकर देश भक्ति का जज्बा जगा रहे थे। इस दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह मंच पर ही गिर पड़े। जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि ठंड लगने से मौत हुई। ठंड से आधा दर्जन बच्चे भी बीमार हो गए थे। 
स्कूल प्रबंधन खुले आसमान के नीचे लोगो को बैठा रखा था।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?