जौनपुर:रेल पटरी चटकी ,काशन पर चल रही ट्रेने

By: Izhar
Jan 15, 2019
324

जौनपुर/मड़ियाहू
जौनपुर- जफराबाद -इलाहबाद रेल लाइन पर सुदनीपुर गांव के पास रेल पटरी चटक गई है। यहां काशन के जरिए ट्रेने चलाई जा रही हैं। सुदनीपुर गांव के पास रविवार को सुबह टहल रहे गांव के लोगों ने रेल पटरी चटकी हुई देखी तो इसकी सूचना डायल 100 और स्टेशन अधीक्षक मडियाहूं को दी। रेल पटरी टूटने की सूचना पर रेल महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे के कर्मचारियों को मौके पर भेजकर जांच करवाई तो सुदनीपुर गांव के पास वाकई रेल पटरी चटकी हुई थी। स्टेशन अधीक्षक ने घटना की सूचना जफराबाद और जघंई स्टेशन अधीक्षक को भी दी। इस सूचना के दौरान ही इंटरसीटी एक्सप्रेस जंघई स्टेशन पर पहुंच चुकी थी और गोदान एक्सप्रेस के भी आने का समय हो चुका था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?