जौनपुर:देशी शराब बनाते चार गिरफ्तार

By: Riyazul
Jan 08, 2019
341


जौनपुर; खुटहन थाना खुटहन पुलिस द्वारा क्षेत्र भम्रण के दौरान ग्राम गुलरा में गोरखनाथ यादव के ईंट भट्ठे के बगल महुआ लहन से देशी शराब बनाते समय चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जें से चार डिब्बे में रखी 05-05 लीटर शराब कुल 20 लीटर बरामद हुआ। उपरोक्त चारो अभियुक्तों को शोभनाथ बनवासी पुत्र पतालू बनवासी ग्राम गुलरा थाना खुटहन  जौनपुर ,.संतलाल बनवासी पुत्र स्व0 मेवालाल ग्राम गुलरा थाना खुटहन जौनपुर, प्रमोद कुमार निषाद ग्राम सरौनी पूरब पट्टी समोगर थाना केराकत जौनपुर , आरती उराव पुत्र मलार उराव ग्राम चरुआ थाना किस्को जनपद लोहरदगा झारखण्ड़ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।  


Attachments area


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?