जौनपुर:गोली मारने वाले अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Riyazul
Jan 08, 2019
366

जौनपुर: सिगरामऊ दिनांक 02.01.2019 को थाना सिंगरामऊ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम महदा में आपसी विवाद को लेकर विकास यादव पुत्र बनवारी यादव को जान से मारने की नियत से  सूरज यादव व जितेन्द्र यादव द्वारा अवैध असलहे से गोली मारी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियुक्तों को आज दिनांक 08.01.2018 को समय 10.30 बजे मुखबिर की सूचना पर बरहा पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद हुआ है ।और पुलिस ने मु.अ,सं,-02/19 धारा-307,504,506 भादवि व मु.अ.सं.-04/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिंगरामऊ जौनपुर मे मामला दर्ज करके - सूरज यादव पुत्र अमृत लाल यादव निवासी ग्राम सराय भिखारी थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़,.जितेन्द्र गुप्ता पुत्र मुरलीलाल निवासी ग्राम महदा थाना सिंगरामऊ जौनपुर गिरफ्तार किया है उनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद की है 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?