जमीन व मकान पर कब्जा किए जाने पर कोई कार्रवाई ना करने से क्षुब्ध युवक बैठा धरने पर सुनवाई ना होने पर दी आत्मदाह करने की धमकी

By: Riyazul
Jan 07, 2019
342

जौनपुर: मछलीशहर के रहने वाले संजय कुमार सोनी जोगी मोहल्ला फूल का के रहने वाले हैं यह पिछले 2 दिन से जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं इनका आरोप है कि इनका मकान जिस पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है उनको कब्जे से हटाया जाए इनकी मां सुशीला देवी के ऊपर फर्जी धाराओं में मुकदमा किया गया है उसकी जांच हो इनके मकान की व जमीन की पैमाइश हो।वही इस बाबत थाना प्रभारी कोतवाली मछलीशहर का कहना है की उक्त मामला राजस्व का है ।जांच जारी है।जिसका मुकदमा लम्बित है।जाँच प्रकिया होने तक इनको धैर्य बनाये रखना चाहिए।फैसला निष्पक्ष ही होगा


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?