जौनपुर:घर से मजदुरी करने निकले युवक की रेल्वे ट्रेक पर मिली लाश

By: Riyazul
Jan 07, 2019
356

मड़ियाहूं:  स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव में सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय युवक का शव पाये जाने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी मुन्ना लाल यादव 35 वर्ष मजदूरी कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता था। वह रविवार की सुबह घर से काम के लिए निकला। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन काफी खोजबीन किए किंतु उसका कहीं पता नहीं चला सका।
दूसरे दिन सुबह 10 बजे के लगभग स्कूल जा रहे बच्चों ने उसके शव को मड़ियाहूं जंघई रेलवे ट्रैक पर महमदपुर शिवाला के पास देखा जो किसी ट्रेन की चपेट में आने से कटा पड़ा था, तो शोर मचाया। वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मृतक की पहचान मुन्ना लाल यादव निवासी महमूदपुर थाना मडियाहूं के रूप में की। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?