जौनपुर:न्याय पाने के लिए सौतन की चौखट पर सर पटक रही एक माँ

By: Riyazul
Jan 02, 2019
366

जौनपुर: सरायख्वाजा मुंबई से आकर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव में चार बच्चों की मां न्याय के लिए सौतन की चौखट पर धरने पर बैठ गई है। शौहर का दावा है कि वह उसे तलाक दे चुका है। वहीं पहली बीवी ने इससे इनकार करते हुए पुलिस व महिला आयोग में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने दो टूक कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह टस से मस नहीं होगी।

पोटरिया गांव निवासी जाकिर हुसैन महाराष्ट्र के भिवंडी में रहता था। उसने शांति नगर की फिरदौस से 1994 में निकाह किया था। दोनों से दो बेटे व दो बेटियां पैदा हुईं। इसके बाद जाकिर भिवंडी से पोटरिया गृह गांव आ गया। यहां आकर उसने दूसरी औरत से निकाह कर लिया। जाकिर ने अपने अब्बा अब्दुल रशीद से पूरी जमीन का बैनामा करा लिया। अब्दुल रशीद के तीन और बेटे रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेस रहते हैं। जाकिर ने पूरी जमीन को छह महीने पहले बेच दी। इसकी जानकारी होने पर फिरदौस बच्चों संग गांव में धमक पड़ी। आने पर जानकारी हुई कि उसका शौहर सौतन के यहां उसके मायके में है। वह बच्चों व सास संग वहां पहुंच गई। लोगों ने समझा-बुझाकर हटा दिया। सोमवार की सुबह वह फिर सास व बच्चों संग सौतन के मायके की चौखट पर बैठ गई। कहा जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं हटेगी।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?