जौनपुर मे अपाचे सवार बदमाशो ने फ्रेन्चाईजी कर्मी से लुटे तीन लाख रूपये

By: Riyazul
Dec 29, 2018
333

रियाजुल हक
जौनपुर: बक्सा जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गाँव में शनिवार को बैंक से रुपया निकालकर जा रहे फ़्रेन्चायजीकर्मी बाइक सवार को ओवरटेक कर अपाचे हंक सवार तीन बदमासों ने तीन लाख अठारह हजार रुपया लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भाग रहे बदमासों की सुराग में लगी हुई है।
सुजियामऊ गाँव निवासी राजू विश्वकर्मा गाँव में ही यूबीआई बैन्क फ़्रेन्चायजी व सहज जनसेवा केंद्र खोल रखा है। राजू रोज की भांति करीब 12 बजे यूनियन बैंक नौपेड़वा से तीन लाख अठारह हजार रुपए निकालकर बाइक की डिग्गी में बैग रख अपनी दुकान के लिए चला। राजू अभी चुरावनपुर गाँव के पास पहुँचा ही था कि तभी पीछे से एक अपाचे पर सवार तीन बदमाश राजू के बाइक पर टक्कर मार गिरा दिया।
राजू के बाइक से गिरते ही बदमाश उसकी पिटाई करने लगे। असलहे के बट से सिर पर वार कर बैग में रखा रुपए लेकर फायरिंग करते हुए नौपेड़वा की तरफ मई रोड होते हुए भाग गए। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ पीछे लगे हुए थे लेकिन कोई सफलता नही मिली।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?