जौनपुर नगर पालिका एक मोहल्ले का कूड़ा दूसरे मोहल्ले के खाली प्लाट में ले जाकर के डम कर रहा है पालिका

By: Riyazul
Dec 16, 2018
309

जौनपुर: नगर पालिका ने पांच मुहल्लों में घर-घर कूड़ा उठान भले ही शुरू कर दिया हो लेकिन शहर को कचरे की समस्या से निजात नहीं मिली है। नगर पालिका के पास कचरा निस्तारण का कोई व्यवस्था ही नहीं है। कर्मचारी एक मुहल्ले का कचरा दूसरे मुहल्ले में ले जाकर डंप कर देते हैं। इससे शहर में मच्छरों व गंदगी की भरमार है। नगर पालिका परिषद के 39 वार्डो में लगभग तीन लाख लोग रहते हैं। रोजाना लगभग 97 मीट्रिक टन कचरा निकलता है। मगर के कचरे के निस्तारण की कोई भी सुविधा नगर पालिका प्रशासन के पास नहीं है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच मुहल्लों भंडारी, चाचकपुर, ओलंदगंज, जहांगीराबाद और कटघरा में डोर टू डोर कूड़ा उठान शुरू किया गया है। कर्मचारी इन मुहल्लों से कूड़ा लेकर नगर के खाली स्थानों पर डंप कर दे रहे हैं। डोर टू डोर कूड़ा संग्रह का काम भी नियमित नहीं है। सफाई कर्मचारी पूरे मुहल्ले की सफाई नहीं करते। केवल प्रमुख सड़कों की सफाई कर चले जाते हैं। सफाई के दौरान जो भी कचरा निकलता है। उसे मुहल्ले में ही खाली स्थानों पर फेंक दिया जाता है। शहर के विभिन्न मुहल्लों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है। सहकारी कालोनी, हुसेनाबाद, जहांगीराबाद, ईशापुर आदि वार्डों की भी हालत खराब है। 
सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बन जाता तो होता कचरे का निस्तारण 
जौनपुर। 10 वर्ष बाद भी कुल्हनामऊ में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट नहीं बन पाया है। अगर यह प्लांट बन जाता तो शहर से निकलने वाले कचरे का निस्तारण होता। इस प्लांट का निर्माण वर्ष 2008 में शुरु हुआ था। लेकिन धनराशि नहीं मिलने और एजेंसी द्वारा काम कराना बंद कर दिया गया है। 
मोहल्लों में नहीं की जा रही फागिंग 
जौनपुर। नगर पालिका द्वारा मोहल्लों में फागिं भी नहीं की जा रही है। जबकि फागिंग कराने के नाम पर भी नगर पालिका लगभग प्रति वर्ष हजारों रुपये का बजट बनाती है। वहीं मोहल्लों में फागिंग नहीं होने से मच्चरों की भरमार है। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 
सभी मोहल्लों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जा रही है।शीघ्र ही शहर में सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। वहीं फागिंग का कार्य कराया जाता है। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाने के लिए पैसे के एलाटमेंट किया जा रहा है। शीघ्र ही उसका भी निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। 
माया टंडन अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद जौनपुर


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?