सड़क हादसे में एक युवक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

By: Izhar
Jul 05, 2025
408

दिलदारनगर/गाजीपुर  : गहमर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के समीप देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गई हैं परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार पहुंचकर घटना की जानकारी ली । वही अभी भी दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। 

 मिली जानकारी अनुसार दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी प्रमोद यादव (25 वर्ष) पुत्र जगधर यादव अपने दो दोस्तों प्रवीण पाल (28 वर्ष) पुत्र अशोक पाल निवासी फतेहपुर और टीपू (26) पुत्र इरफान निवासी दिलदारनगर बाजार के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भदौरा की तरफ जा रहे थे यह अभी फरीदपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से उनकी जोरदार टक्कर हो गई घटना में प्रमोद यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास मौजूद लोगों और  स्थानीय पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

वहीं प्रमोद यादव की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार ही जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक पूना में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। करीब 20 दिन पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था। मृतक प्रमोद यादव की शादी बिहार  प्रान्त के बक्सर जिला के बंदना देवी (23) के साथ वर्ष 2022 में हुई थीं। इनकी बड़ी बहन सुनीता (35) सबसे छोटी बहन प्रीति (23) सहित पत्नी बन्दना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है है। वही गहमर कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?