विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर चलाया गया विशेष जागरुकता अभियान.

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 29, 2025
123


By : जुनैद खान

ग्राम स्वराज समिति व आरपीएफ टीम ने 4 नाबालिक बच्चों को किया रेस्क्यू

बाल दुर्व्यापारियों से सावधान...... कोई भी न बचनें पाएं..... बच्चों को इनसे बचायें

चंदौली :   जनपद में संचालित ग्राम स्वराज्य समिति चन्दौली के द्वारा मुगलसराय रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों पर विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया। मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और पीड़ितों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए विश्व भर में मानव तस्करी के खिलाफ लगातार संस्थाएं कार्य कर रही हैं। बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल मजदूरी के लिए बच्चों को बहला -फुसलाकर, भ्रमित करके या उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर  काम करवाने के ले जाना जघन्य अपराध में शामिल हैं यह बाल तस्करी के श्रेणी में आता है। यह एक गंभीर अपराध है, जो समाज और लोगों के लिए मानवाधिकारों का घोर उलंघन करता है। ग्राम स्वराज समिति के टिम द्वारा  रेलवे स्टेशन मुगलसराय पर जागरूकता अभियान के दौरान कुछ बच्चें ग्रुप में काफ़ी देर से प्लेटफार्मों पर घुम रहे थे। ग्राम स्वराज समिति की टीम ने जब नाबालिग बच्चों से पूछताछ किया गया तब पता चला कि वह लोग बाहर मजदूरी करने के लिए  जा रहें हैं। ग्राम स्वराज समिति ने टीम ने आरपीएफ प्रभारी पीके रावत के सहयोग से बच्चों का तत्काल रेस्क्यू किया गया। और उन्हें ग्राम स्वराज्य समिति चन्दौली के टीम और आरपीएफ द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को  सौंप दिया गया। रेस्क्यू किये गये 4 नाबालिग बच्चों के परिवारजनों को सुचित कर दिया गया है। इस अभियान में ग्राम स्वराज्य समिति चन्दौली के कार्यक्रम संयोजक जुनैद खान,जिला समन्वयक सौरभ सिंह, आरपीएफ उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर,सामाजिक कार्यकर्ता अंजू पाण्डेय, रामसहारे, राजू खान, आदि शामिल रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?