नारी सशक्तिकरण का प्रतीक सांसद डिंपल यादव का अपमान बर्दाश्त नहीं:- शर्मिला यादव

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 29, 2025
8

जौनपुर। की ज़िला अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला रमेश यादव के नेतृत्व में आज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले साजिद रशीदी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डॉ कौस्तुभ को दी। महिला सभा ने मांग की कि मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। महिलाओं के सम्मान से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून को अपना काम करना चाहिए और दोषी पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो। श्रीमती शर्मिला यादव ने कहा कि मौलाना सााजिद रशीदी के बयान ने न सिर्फ समाज की साम्प्रदायिक सौहार्द को चोट पहुंचाई बल्कि महिलाओं के सम्मान और गरिमा पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया है। हमारी सांसद श्रीमती डिम्पल यादव करोड़ों महिलाओं की प्रेरणास्रोत हैं। उनके खिलाफ इस प्रकार की मानसिकता खतरनाक है। यह अपमान सिर्फ माननीय डिम्पल यादव का ही नहीं, बल्कि समस्त नारी शक्ति का अपमान है।     प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के  जिला महासचिव आरिफ हबीब, महिला सभा की राष्ट्रीय नेता डॉ सुमन यादव, महिला सभा की प्रदेश सचिव श्रीमती उषा जायसवाल, श्रीमती सुशीला यादव, श्रीमती सोनी यादव, श्रीमती शिवांगी जयसवाल, श्रीमती तारा त्रिपाठी, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर जंग बहादुर यादव, अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव, विधानसभा क्षेत्र सदर के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष दिलीप प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?