To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By: रिजवान अंसारी गाज़ीपुर
स्व. रविन्द्र सिंह यादव (पूर्व विधायक) की स्मृति में पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
गाजीपुर/मनिहारी।नाग पंचमी के अवसर पर ग्राम सभा सरौली उर्फ पहेतियां में स्थित डीह बाबा स्थल पर पूजन-अर्चन के साथ स्व. रविन्द्र सिंह यादव की स्मृति में पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए एक-दूसरे के विरुद्ध जमकर दांव-पेंच आजमाए।दंगल का विधिवत शुभारंभ पूजन-अर्चन कर तथा पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। इस दौरान “बजरंग बली की जय” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया।कार्यक्रम के दौरान कुश्ती के अलावा ऊँची कूद, लंबी कूद जैसे पारंपरिक खेलों का भी आयोजन हुआ,जिसमें क्षेत्रीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अरविंद यादव (एडवोकेट) ने कहा, “कुश्ती हमारी प्राचीन अनमोल विरासत है,लेकिन आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की चकाचौंध में इस माटी के खेल से दूर होती जा रही है।ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी परंपराओं को संजीवनी मिलती है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को मंच भी मिलता है। इस मौके पर , अरविन्द यादव (एडवोकेट), संतोष यादव, विजय यादव, परवेज अंसारी, साहब राम, विजय शर्मा, राजू उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers