नारायना हॉस्पिटल के द्वारा दस टिबी मरीजों को लिया गोंद, पोषण की पोटली किया वितरित

By: Izhar
Jun 30, 2025
770

दिलदारनगर/गाजीपुर :  तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित नारायना हॉस्पिटल के द्वारा सामाजिक पहलुओं पर आगे बढ़ते हुए एक सराहनीय कदम उठाया गया है जिसमें अस्पताल प्रबंधक राहुल उपाध्याय के द्वारा क्षेत्र के करीब 10 टीवी के मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण की पोटली वितरित किया गया है।

इस दौरान एडिशनल सीएमओ डॉ रवि रंजन की उपस्थिति में सभी मरीजों को पोषण की पोटली वितरित की गई। मरीज को पोषण की पोटली का वितरण करते हुए एडिशनल सीएमओ डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि टीवी लाइलाज बीमारी नहीं है। इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। टीवी की कुछ विशेष लक्षण होते हैं जो ध्यान में आते ही नजदीकी सीएससी पीएससी पर उसकी जांच करवानी चाहिए शासन स्तर से इस रोग के रोकथाम एवं संपूर्ण इलाज के लिए विशेष सुविधा दिया जाता है। दिलदारनगर स्थित नारायण हॉस्पिटल के प्रबंधक राहुल उपाध्याय को इस तरह सराहनीय कार्य के लिए बधाई भी दी गई। क्षय रोग विभाग गाजीपुर के जिला समन्वयक डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि टीवी के मरीज अगर संपूर्ण कोर्स की दवा कर लें तो निश्चित तौर पर यह बीमारी से निजात मिल सकेगा। वहां मौजूद सभी टीवी के मरीजों को चिकित्सीय टीम के द्वारा उचित परामर्श एवं बचाव के उपाय भी बताए गए। इस दौरान डॉक्टर राजन त्रिवेदी, डॉक्टर अरविंद उपाध्याय, डॉ नीरज नंद जी, राज नारायण यादव, चंदा गुप्ता, गीता मौर्या, सुशील मौर्य, विक्की, राकीब खान, अजीत, विवेक, मालती देवी आदि सहित गणमान्य लोग और हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?