मानखुर्द पुलिस थाने के खंडानी बाज पुलिस सिपाही एंटी करप्शन ब्यूरो के चढ़ा हत्थे 10 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

By: rajaram
Dec 06, 2023
408

मुंबई : मानखूर्द पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियो में पैसा लूट का सबसे बड़ा कारोबार का सबसे बड़ा अड्डा माना जा रहा है । क्यों की अभी तक इस पुलिस थाने में 6 आधिकारी रिश्वत लेते नप चुके है । 

आप को बता दे की 27/11/23 को शिकायत व उसके दोस्त के साथ मानखूर्द में देशी बार में शराब पीने के लिए शराब पीने में बार मैनेजर के साथ कहासुनी होने के बाद  दोनो में समझौता हो जाने के बाद सभी लोग बार से निकल गए।  दूसरे दिन मानखूर्द पुलिस थाने में तैनात पुलिस सिपाही प्रदीप राजाराम फड़तरे उम्र 57 वर्ष  ने  शिकायतकर्ता  फोन करके पुलिस थाने में बुलाया कर बोला की बार मैनेजर ने तुम्हारे खिलाफ शिकायत किया है और इस शिकायत में तुम्हारे खिलाफ बड़ा मामला बनता है । अगर तुमको इस मामले से बाहर निकलना  है तो तुम 20 हजार रुपए दो शिकायतकर्ता ने रुपया देता करके पुलिस थाने से चला गया ।

पुलिस सिपाही ने शिकायतकर्ता से बारबार फोन करके रूपए की मांग करके परेशान करने लगा । शिकायतकर्ता ने पुलिस द्वारा परेशान करने से शिकायतकर्ता ने 4 /12/23 को  पुलिस सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो मुंबई में पुलिस सिपाही प्रदीप राजाराम फड़तरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस सिपाही के खिलाफ शिकायत के आधार पर  भ्रष्टचार विरोधी ब्यूरो अधिकारियो ने मानखूर्द पुलिस में जला बिछाया कर 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ प्रदीप फड़तरे की गिरफ्तार किया । प्रदीप फड़तरे के खिलाफ़ भ्रष्टचार प्रतिबंध अधिनियम 1988 के कलम 7 के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है। 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?