23 दिसंबर से नवी मुंबई में धर्मवीर कप क्रिकेट मैच खेल का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2022
229

नवी मुंबई।  दि 21 मुंबई महाराष्ट्र सहित देश भर के क्रिकेटरों के लिए विशेष आकर्षण वाला धर्मवीर क्रिकेट कप 23 दिसंबर से नवी मुंबई में शुरू हो रहा है।  टूर्नामेंट के मैच कोपरखैरने के भूमिपुत्र मैदान में खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर तक चलेगी और प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह शिवसेना के वरिष्ठ नेता सांसद संजय राउत की मौजूदगी में होगा.

 शिवसेना शहर प्रमुख प्रवीण म्हात्रे के माध्यम से पिछले 20 वर्षों से कोपरखैरने के भूमिपुत्र मैदान में धर्मवीर क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है।  प्रतियोगिता का यह 21वां वर्ष है।  इस साल के टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। उनमें से आठ टीमें नवी मुंबई की स्थानीय हैं और अन्य आठ टीमें देश भर से हैं।  इन टीमों में देश भर के साथ ही खाड़ी देशों के नामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पहली टीम को दो लाख 22,000 रुपये और दूसरी टीम को एक लाख 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी।  प्रतियोगिता के आयोजक व नगर प्रमुख प्रवीण म्हात्रे ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि 25 दिसंबर को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में शिवसेना नेता, सांसद संजय राउत और सांसद राजन विचारे मौजूद रहेंगे। इस मौके पर जिला संयोजक विठ्ठल मोरे, द्वारकानाथ भोईर, जिला संयोजक रंजना शिंत्रे, संपर्क प्रमुख विद्याधर चव्हाण, उप जिला संयोजक वैशाली घोरपड़े, मधुकर राउत, राजू अवध, संदीप पवार, विजय पाटिल, शुभांगी रावखंडे आदि मौजूद रहे। 

 सात शाखाओं का उद्घाटन

 शिवसेना के माध्यम से नवी मुंबई की वार्ड शाखा में यह पहल की गई है।  इसके अनुसार कोपरखैरने क्षेत्र में पांच और घनसोली संभाग में दो शाखाएं शुरू की जा रही हैं।  इन सभी सातों शाखाओं का उद्घाटन 25 दिसंबर को शिवसेना नेता सांसद संजय राउत के हाथों होगा जिसकी जानकारी प्रेसवार्ता को जिलाध्यक्ष द्वारकानाथ भोईर ने दी। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?