जौनपुर:विषैले जन्तु काटने से युवक की मौत ,आज आनी थी बहन की बारात

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 16, 2018
330

जौनपुर/ शाहगंज
खेतासराय क्षेत्र के हाजी रफीपुर गाँव निवासी    अब्दुल राजिक पुत्र नियाज़ अहमद 25 वर्ष जिसकी शादी लगभग छः माह पूर्व अरनौला गाँव मे हुई थी जिसके पिता नियाज़ अहमद का निधन कुछ वर्ष पूर्व हो चुका है उक्त युवक पर घर की सारी जिम्मेदारियां थी

वह क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बतौर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करता था 
रविवार को उसकी बहन की बारात क्षेत्र के भुड़कुड़हाँ गाँव से आ रही थी चंद लम्हे बचें थे बारात आने के लिए वह घर के कुछ हिस्से की सफाई कर रहा था तभी किसी विषैले जन्तु ने उसे डस लिया और राजिक जमीन पर गिर तड़पने लगा।

घर में शादी का खुशी का माहौल गमगीन हो गया आनन फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराये लेकिन हालत बिगड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया असंतुष्ट परिजनों ने घंटों  झाड़ फूँक भी करवाई 
लेकिन उम्मीद की कोई किरण नज़र नही आई 
थक हार कर परिजन उसे वापिस घर लाये शव घर पहुँचते ही कोहराम मच गया शादी का पूरा माहौल गमी में तब्दील हो गया  और बारात को सूचना दे कर बारात को रोक दिया गया तैयारियां पूरी हो चुकी थी 
इस घटना से हर किसी की आँखें नम होगई अब होनी को कौन टाल सकता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?