जौनपुर:प्रभारी यातायात ने चलाया डग्गा मार वाहनो के खिलाफ अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 26, 2018
414

जौनपुर सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ जौनपुर पुलिस सजग हो गई है । नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। टीएसआई विजय प्रताप सिह के नेतृत्व में सोमवार को चलाए गए अभियान में मुख्य चौराहों व मार्गों पर बड़े पैमाने पर चालान किया गया। इस दौरान 42 वाहनों का चालान कर पांच हजार पांच सौ रुपये मौके से वसूले गए। अभियान को और बढ़ाने की तैयारी की गई है। सुरक्षित सफर को लेकर 22 जून से शुरू किए गए अभियान में लचर परिवहन प्रणाली की प्रमुख खामियों को उजागर किया गया। इसमे यह बताया गया कि खटारा वाहनों व यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से किस कदर लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से बदलापुर पड़ाव, सिपाह, वाजिदपुर, जेसीज व पॉलिटेक्निक चौराहे समेत अन्य स्थानों पर वाहन चालकों की जांच पड़ताल की गई। इसमे दो बस, 15 चार पहिया वाहन व 25 बाइक सवारों का चालान किया गया। बस चालक द्वारा गलत ओवरटेकिग से दो बार एक्सीडेंट होने से बचा। जागरण द्वारा चलाए गए अभियान के बाद ट्रैफिक पुलिस भले ही हरकत में आ गई हो, लेकिन फिलहाल एआरटीओ प्रशासन की नींद नहीं टूटी है। सड़कों पर मियाद पूरी कर चुके वाहनों के दौड़ने से लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। मानकों को पूरा नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई जारी है। चालान के साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। वाहन चालकों की गलती से भी दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?