To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सरकार को बताये न्यू पेंशन स्कीम के नुकसान
By: Jawaid BinAli
राजस्थान जयपुर: केंद्र हो या राज्य सरकार न्यू पेंशन स्कीम के माध्यम से कर्मचारियों को तो पेंशन देती है लेकिन केंद्रीय राज्य सरकार के विधायक सांसद एवं मंत्री गण इस स्कीम के माध्यम से अपना पेंशन नहीं देते हैं इससे बड़ा देश का दुर्भाग्य हो सकता है इसी बात को समझाने के लिए न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयीज फैडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सभी कैबिनेट मंत्रियों, राज्यमंत्रियों और सभी विधायकों को दीपावली के अवसर पर बधाई संदेश भेजकर न्यू अंशदायी पेंशन की कमियों को उजागर करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है।
फैडरेशन के महासचिब राकेश कुन्तल और सभाध्यक्ष विशाल चैधरी ने बताया कि हम लंबे समय से राज्य सरकार से पश्चिम बंगाल की तर्ज पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग गांधीवादी तरीके से करते आ रहे है लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की है जिससे प्रदेश में एक जनबरी २००४ के बाद नियुक्त ५ लाख से अधिक राज्य कर्मचारी और अधिकरियों में आक्रोश है।
फेडरेशन के समन्वयक विनोद चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष रविंन्द्र शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष दयाल सिंह सोलंकी ने कहा की दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री और सभी १९७ विधानसभा सदस्यों को एनपीएस की खामियों से अवगत कराते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी करने का निवेदन किया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने की संगठन को पूर्ण अपेक्षा है।
न्यू अंशदायी पेंशन ना राजहित ना जनहित ना कर्मचारी हित में है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers