राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 05, 2022
1053


By जावेद बिन अली 

राजस्थान : जयपुर राजस्थान सरकार के प्रशासनिक मुखिया श्रीमान निरंजन आर्य जी मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार को " न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान (एनपीएसईएफआर)" के तत्वावधान में पुरानी पेंशन राजस्थान में पुनः लागू कराने के लिए श्री विजय सिंह पथिक, श्री तेज सिंह महावर के नेतृत्व में 127 पेज का प्रतिवेदन सौंपा गया ।

उन्होंने कहा कि मैं कोई बयान नहीं दूंगा परंतु इस मुद्दे पर राजस्थान सरकार गंभीर है ।

फेडरेशन ने नेशनल पेंशन सिस्टम के टायर 2 असुरक्षित बचत विकल्प की जगह राज्य के 7 लाख एनपीएस कार्मिकों के लिए सुरक्षित जीपीऍफ़ 2004 / एसएबी 2004 खाते खोले जाने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया साथ ही बोनस एवं महंगाई भत्ते एरिअर को इन खातों में जमा करवाने पर विरोध प्रकट किया। 

प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र सिंह मीणा, गिरीश तिवारी, डॉक्टर दिलीप गर्ग,  श्याम सिंह सागर  मुकेश पिप्पल,  शिवचरण मधुकर,  राजेंद्र मीणा,  सुरेश महावर,  विनोद कुमार चौधरी,  राकेश कुंतल,  रूप सिंह महावर,  भूदेव मथुरिया,  संजय वर्मा, उदय सिंह,  विशाल चौधरी, रश्मि चौधरी,  मधु उपाध्याय , प्रोफेसर दीप्ति अग्रवाल, लक्ष्मी चौधरी आदि शामिल रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?