कब्रिस्तान मे शव आने का सिलसिला लगातार जारी : कब्रिस्तान कमेटी इलाहाबाद

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 25, 2021
499

By.जावेद बिन अली

 प्रयागराज : प्रयागराज जिले के सबसे बड़े कब्रिस्तान मे मिटटी का आना जारी है ज्यादातर मिटटी ६५ साल की उम्र वालों की आ रही है lसालों से किसी न किसी बीमारी से मुब्तला हैं lक्यों की बड़े डॉक्टर बैठ नहीं रहे हैं lजबकि शहर के सभी बीयूएमएस डॉक्टर मरीज को देख रहे हैं lऔर लोग ठीक भी हो रहे हैं lकरोना के मरीज ना के बराबर हैं l कब्रिस्तान 1 कब्रिस्तान पहुंच रहे हैं काला डांड कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष जनाब जावेद मोहम्मद ने एवं कमेटी के अब्दुल समद पार्षद ने जानकारी देते हुए बताय है कि कब्रिस्तान नियम बना दिया गया है केवल ३५०० रुपए ऑफिस में जमा करें और अपनी मिट्टी को ले आए यहां पर मजदूर लगे हुए हैं दफन करा दिया जाएगा कुछ कब्र खोददे ५००० तक भी ले रहे हैं उनसे आप सावधान रहें, जो कब्रिस्तान के कबर खोदने वाले है उन्ही से कब्र खोदवाए सीधा करिस्तान कमेटी दफ्तर से राब्ता करे और शव की पूरी तफसील दफ्तर में दर्ज कराने के बाद ही कब्र को खुदवाए और खुदवाही दफ्तर में ही जमा कर रसीद हासिल करे।

ज्यादातर मौत दहशत से हो रही है या लोग गंभीर बीमारी में मुब्तिला है इलाज न मिलने से करोना मर्ज भी लोगो को हो जा रहा है ,जावेद मोहम्मद ने कहा सरकार की जो गाइडलाइन है उस पर अमल करें 2 गज दूरी का ध्यान रखे बेहद जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर शहर में बहुत से डॉक्टर गरीबों के लिए मुफ्त इलाज कर रहे हैं अपने आस पास नजर रखे कोई भी सर्दी जुकाम बुखार का रोगी दिखे तो फौरन उसका उपचार कराए जिससे संक्रमण बढ़ने ना पाए। करेली स्थित शान पैलेस में रोज सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक मरीज को देखा जाता है और दवा भी मुफ्त दी जाती है जरूरतमंद लोग अपने आप को दिखा सकते है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?