हत्या की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 06, 2021
668

 प्रयागराज : मेजा थाना क्षेत्र भइया गाँव निवासी नन्दलाल जी की थाना मेजा पर हत्या की कशिश करने व सीएलए एक्ट से सम्बन्धित मुकदमे में आरोपी थाया आज कोहड़ार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। डीआईजी वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी मेजा डा॰भीम कुमार गौतम के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मेजा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी कोहड़ार विनोद कुमार सिंह चौकी पुलिस की मदत से थाना मेजा पर पंजिकृत मु॰अ॰सं॰-०९/२०२१ धारा ३०७/५०४ /५०६ भादवी तथा सी.एल.ए.एक्ट से सम्बन्धित आरोपी नन्दलाल मिश्रा पुत्र स्व०जितेन्द्री प्रसाद निवासी ग्राम भईया मेजा प्रयागराज को आज हरगढ़ नहर के मंदिर के पास से हिरासत में लिया।पुलिस हिरासत में आये आरोपी को थाना मेजा पर लाया गया जहाँ आगे की कार्यवाही पूरी की गयी। दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र सेवा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?