गांधी के हर मंच पर रहने वाले आशिम बिहारी की मजार की रंगाई पुताई

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 29, 2020
518

By : जावेद बिन अली

उत्तर प्रदेश प्रयागराज  : भारत की आधी आबादी को भी नहीं मालूम महात्मा गांधी के साथ हर मंच पर रहने वाले व्यक्ति का क्या नाम था? यही भूल इस देश की सबसे बड़ी भूल हैl और हम अपने इतिहास को नहीं जानते हैंl इसी लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था l

"जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती ,वह कौन कभी भी इतिहास नहीं बना सकती"

इतिहास के पन्नों पर दर्ज है ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के बानी मौलवी हाशिम अली हुसैन आसिम बिहारी महात्मा गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ढाका से पेशावर तक एक मंच पर रहते थे l इनके बारे में लोगों को कम मालूम और यह भी नहीं मालूम इनको सुपुर्द ए खाक कहां किया गया है? इन की मजार कहां है ?

जनाब मरहूम मौलवी आसिम अली हुसैन आशिम बिहारी जिन की मजार इलाहाबाद अटाला कब्रिस्तान मैं हैl जहां पर बुजुर्ग हस्ती घासी बाबा की मजार भी हैl जिस मकान पर रहते थे उनका इंतकाल स्वर्गीय कमरुद्दीन तेल वाले के आवास पर ६ दिसंबर १९५३ को हुआ थाl उनकी की पैदाइश १५ अप्रैल १८९० में बिहार के नालंदा जिला के बिहार शरीफ में हुई थी l स्वर्गीय ् कमरुद्दीन तेल वाले के मकान पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने झंडा फहरा थाl मरहूम हाशिम बिहारी के मजार शरीफ का कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक २८ नवंबर २०२० को कब्रिस्तान मैं जाकर उनकी मजार शरीफ का पेंट करा दिया हैl देश भर के लोग फातिहा पढ़ने आते हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?