पूर्व सांसद जनाब सलीम शेरवानी के जन्मदिन पर जनाब बब्बन दुबे ने मुबारकबाद

By: Izhar
Mar 22, 2021
681

By.जावेद बिन अली

प्रयागराज : २२ मार्च सिविल लाइंस जनाब सलीम शेरवानी के आवास पर जन्मदिन के मौके पर दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । मुख्य रूप से शहर दक्षिण से समाजवादी पार्टी से अपनी दावेदारी पेश करने के बाद बब्बन दुबे पूरे जिले में दौरा कर रहे हैं सलीम साहब के आवास पर पहुंचकर उनके लिए लंबी उम्र के लिए कामना की बताते चलें सलीम शेरवानी साहेब की इलाहाबाद जिले में हरवारा एवं सिविल लाइंस में जीप फ्लैशलाइट के नाम से फैक्ट्री हुआ करती थी lजिसमें लगभग १० हज़ार लोग काम करते थे २४ घंटा जीप सेल तैयार हुआ करती थी जो कि पूरे भारत में सप्लाई की २२ मार्च उनका जन्मदिन रहता है लेकिन वह सादगी से जन्मदिन मनाते हैं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद हैं बधाई देने वालों में मुख्य से यादवेंद्र शर्मा,अशोक गुप्ता जिला उपाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा सुनील शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?