हिंदी संवाद संस्थान प्रयागराज की मेहनत रंग लाई पच्चास छात्र हुए सफल

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 20, 2021
606

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने ८ एवं ९ मार्च २०१९ को हुई टीजीटी हिंदी का परिणाम घोषित किया घोषित परिणाम में पीजीटी हिंदी के १२४३ पद एवं टीजीटी कला के बालिका वर्ग के ३३ पदों का परिणाम भी शामिल है चयन बोर्ड की ओर से इस प्रकार कुल १२७६ पदों का परिणाम घोषित किया गया सफल अभ्यर्थियों के लिए संस्था विद्यालय का आवंटन बाद में किया जाएगा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी के पदों के लिए विज्ञापन २०१६ में जारी किए गए थे अब विज्ञापन जारी करने के ५ वर्ष बाद अंतिम परिणाम की घोषणा हुई चयन बोर्ड की ओर से विज्ञापन के 3 वर्ष बाद मार्च २०१९ में पीजीटी के लिए परीक्षा कराई गई लिखित परीक्षा के २ वर्ष बाद अंतिम परिणाम घोषित किया गया है।

इस अंतिम परिणाम में हिंदी संवाद संस्थान प्रयागराज के लगभग ५० छात्रों ने मारी बाजी वही चयनित छात्र त्रिवेणी चौधरी ने बताया कि हमारी सफलता का पूरा श्रेय हिंदी संवाद संस्थान प्रयाग तथा अध्यापक श्री दिवाकर दुबे  को है।गरिमा सिंह,मुदुलता,प्रतिमा सिंह,दीपिका सिंह,संदीप कुमार,मीना सिंह,महेश कुमार,अमरेन्द्र , प्रमोद सिंह, प्रमोद शुक्ला इत्यादि छात्र छात्राए सफल हुए ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?