दुलहीपुर में उठा दुलदुल का जुलूस, हुआ जंजीरी मातम

By: Shakir Ansari
Jul 02, 2025
21

दुलहीपुर में उठा दुलदुल का जुलूस, हुआ जंजीरी मातम 


दुलहीपुर। इमाम हुसैन की याद में पांच मोहर्रम को दुलहीपुर स्थित मोहम्मद अब्बास से दुलदुल और अलम का जुलूस उठाया गया। जुलूस उठने से पहले उरूज आब्दी ने मर्सियाख्वानी की। इसके बाद उठे जुलूस में अंजुमन सज्जादिया असगरिया और अंजुमन जफारिया ईरानी ने नौहा मातम किया। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ पुराने जीटी रोड पर पहुंचा जहां नौजवानों, बुजुर्गों और बच्चों इमाम हुसैन के गम में जंजीरी मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया। जंजीर का मातम पुराना जीटी रोड से होते हुए, साहूपुरी मोड़, इमामबाड़ा आगा नजफ़ अली साहब से होता हुआ शिया जमा मस्जिद तक हुआ। जुलूस इमामबाड़ा पक्की में ख़त्म हुआ। जुलूस में अंजुमन सज्जादिया असगरिया के सेक्रेटरी यासिर हैदर जाफरी, जुलूस के संयोजक कल्बे अब्बास जाफरी, उरूज़ हैदर,जफर मेहंदी जाफरी, वसी रजा जाफरी, राहिब जाफरी, फैजी जाफरी, काशिफ जाफरी, अख्तर अब्बास जाफरी, कल्बे अब्बास जाफरी,ज़ुहैब रिजवी, सादिक जाफरी,आले अब्बास,जैगम आब्दी, कासिम जाफरी, अहसान जाफरी, शम्स हैदर, मक़सूद हसन जाफरी, दानिश, शौज़ब, अजहर, आदि लोग शामिल रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?