25 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 02, 2025
129

गाजीपुर :  पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम पोखरा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे कि सामने से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बिना हेलमेट भुझउआ की तरफ से चले आ रहे थे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ने का प्रयास करते हुए बिहारीगंज डगरा की तरफ भागने लगे।  थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा उक्त व्यक्तियों का पीछा करते हुए जरिये आरटी सेट कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए जरिये दूरभाष थाना प्रभारी सैदपुर को सूचित कर उक्त व्यक्तिओ को सामने से घेराबंदी कर पकड़ने के लिए कहा गया । उक्त सूचना को सही मानते हुए प्रभारी निरीक्षक सैदपुर  मय टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई | बूढीपुर मोड़ पर सामने से खुद को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से देशी तमंचे से 03 राउंड फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया तो तीनो बदमाशों के पैरो में गोली लगी। घायल बदमाशो को प्राथमिक उपचार हेतु CHC खानपुर भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम क्रमशः 1. अविनाश यादव पुत्र स्वर्गीय भरत यादव निवासी ग्राम कूड़ालंबी थाना खानपुर 2. विकास उर्फ करिया यादव पुत्र रामकुँअर निवासी ग्राम नरकटा फोक थाना चन्दवक जिला जौनपुर 3. देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान ग्राम कैंथवलिया थाना खानपुर बताया। पुलिस टीम पर गोली चलाने का कारण पूछने पर बताया, साहब हम लोग मुकदमे में वांछित अभियुक्त हैं। पकडे ना जाये इसलिए फायर किये।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?