दबंगो द्वारा हो रहे कब्जे के विरोध में एसडीएम से लगाईं गुहार

By: Izhar
Jul 03, 2025
4

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के बसूका गांव निवासी प्रदीप राय ने अपने जमीन में अवैध रूप से दबंगो के द्वारा हो रहे कब्जे के विरोध में एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित ने एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि कि वह मौजा बसुका रहने वाला है। गांव के ही कोई दबंग के द्वारा जबरन उसके खेत में बोई हुई फसल को नष्ट करते हुए उसे पर कब्जा जमा लिया गया है। बताया कि जब हम लोगों के द्वारा कब्जे का विरोध किया गया तो आप है कि आरोपियों के द्वारा इन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। कई बार पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से उन्हें हमेशा भय बना रहा है। पीड़ित परिवार ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है। सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार ने भी उन्हें हर सम्भव प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?