युवक जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या के मामले मे प्रयागराज मे सैकड़ो युवाओं ने धरना प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 15, 2020
305

ब्यूरो :योगेन्द्र सिंह

बरेली : आज बलिया के रेवती थाने के दुर्जनपुर में धीरेंद्र सिंह ने एसडीएम और सीओ के सामने युवक जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी  प्रसाशन के सामने सीने में गोली मार कर हत्या कर देने से हडकम्प मच गया गोली मारकर धीरेंद्र सिंह मौके से फरार भी हो गया ।

 इसी के विरोध में आज प्रयागराज के बाबा साहब अम्बेडकर चौराहा, समीप उच्चन्यायालय, इलाहाबाद पर होल्कर सेना के प्रदेश संयोजक बड़े भाई सुग्गन पाल जी,अधिवक्ता विवेक पाल "टाइगर" (राष्ट्रीय महासचिव, होल्कर सेना) जी,अधिवक्ता राजीव पाल जी(राष्ट्रीय सचिव stf) ,आशीष पाल जी(नेता समाजवादी) , बब्लू पाल जी तथा अन्य सैकड़ो युवाओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को चेतावनी दिया कि यदि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी न हुई तो पाल समाज सड़को पर उतरने को बाध्य होगी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?