मीरगंज तहसील में समाधान दिवस में शिकायत करने पहुँची महिला की महिला पुलिस ने की पिटाई

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 21, 2020
989

 महिला के पट्टे की जमीन का अबैध कब्जा का था मामला 


फोटो:  तहसील समाधान दिवस 

रिपोर्ट : योगेन्द्र 

उत्तर प्रदेश : बरेली की तहसील मीरगंज में एडीएम प्रशासन एवं प्रशासनिक अफसरों दुआरा लगाए गए तहसील दिवस में प्रशासन अमले के सामने महिला फरियादी की महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने की पिटाई, फरियादी महिला के पट्टे की जमीन पर दबंगों ने कर रखा है अबैध कब्जा  इस को लेकर कई बार उसने की थी अफसरों से शिकायत पीड़िता ने आज फिर एडी एम प्रशासन के समाधान दिवस में दबंगों के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी। पीड़ित महिला इसी दौरान महिला कॉन्स्टेबल ने उसे रोका तो पीड़ित महिला ने इस का विरोध किया तभी महिला कॉस्टेबल ने परियादी महिला को सरेआम उच्च अधिकारियों के सामने जोर दार थप्पड़ जड़ते हुये  पिटाई कर दिया जिससे पीड़ित महिला  के नाक से खून बहने लगा।  इस मामले मे समाधान दिवस पर आये सभी अधिकारी ने महिला पुलिस परअभी तक कोई भी कारवाई नहीं किया गया इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है योगी सरकार के राज्य मे कानून ब्यवस्था कितनी चुस्त है की सरेआम पीड़ित महिला की पिटाई होती रही । और उच्च अधिकारिओ से इंसाफ की गुहार लगती रही । लेकिन अधिकारिओ के कान मे जु नहीं रेंगा ।  

सरेआम महिला पुलिस ने पीड़िता को पिटाई करते 

आपको बता दें की बरेली की मीरगंज तहसील में समाधान दिवस में शिकायत करने पहुँची महिला फरियादी को मंहगा पड़ गया, एडीएम प्रशासन के सामने ही महिला सिपाही ने फरियादी महिला की पिटाई कर दी। मीरगंज तहसील में आज मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनने के दौरान एक महिला शिकायती पत्र लेकर आगे जाने लगी। तभी महिला सिपाही ने फरियादी महिला सोनी को पीटना शुरू कर दिया।जिस से फरियादी महिला घायल हो गई और उस के नाक से खून बहने लगा। पीड़ित महिला एक साल से पट्टा की जमीन को लेकर तहसील और अफसरों के काट रही थी चक्कर। पट्टे की जमीन के चक्कर में पीड़ित महिला के आरोपी के अनुशार पूर्व में उक्त महिला से दो लेखपालों ने भी  रेप की घटना को अंजाम दिया है जिस की लिखित शिकायते करते हुए अफसरों से पीड़िता ने की थी किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?